बार्सिलोना, स्पेन के बार्सिलोना शहर के सिटी सेंटर में एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। शुरुआत में इस हमले में दो लोगों के मारे जाने की खबर थी, लेकिन स्थानीय मीडिया की मानें तो मरने वालों की संख्या 13 हो चुकी है। वहीं बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की भी खबर है। बार्सिलोना पुलिस इस घटना को आंतकी हमला मान रही है। वैन क्रैश होने के बाद दो हमलावर हथियारों के साथ वहां के एक रेस्तरां में घुस गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल वाली जगह पर पुलिस की गाड़ियां और ऐंबुलेंस मौके पर हैं। बंदूक चलने की आवाज भी सुनी गई है। माना जा रहा है कि वैन में मौजूद हमलावरों ने वहां पैदल चल रहे लोगों को मारने की कोशिश की है। भीड़भाड़ वाले इस इलाके में वैन के पहुंचने के बाद से लोगों में अफरातफरी मच गई। हमले की सूचना के बाद बार्सिलोना के मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। ज्ञात रहे कि जुलाई 2016 से ही पूरे यूरोप में कई बार आतंकी हमलों में गाड़ियों का इस्तेमाल लोगों को कुचलने के लिए किया गया है। नीस, बर्लिन, लंदन और स्टॉकहोम में हुई ऐसी ही वारदातों में 100 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
हाल के हफ्तों में बार्सिलोना में पर्यटकों के खिलाफ हमले की धमकी मिलती रही है। बार्सिलोना में हर साल 1.10 करोड़ पर्यटक आते हैं।
स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमला, 13 की मौत
