औरैया जा रहे अखिलेश को हिरासत में लेकर छोड़ा

लखनऊ,औरैया जा रहे उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उन्नाव के हसनगंज से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तकरीबन एक घंटे तक हिरासत में रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। बता दें कि हिरासत में लेने के बाद धौरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में रखा गया था। हिरासत की जानकारी मिलते ही यूपी के कई जिलों में सपा कार्रकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन जारी कर दिया। इलाहाबाद में सपा कार्रकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान दो बसों में तोड़फोड़ की। वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस रोड जाम किया दिया। जिसके बाद अखिलेश यादव को छोड़ दिया गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आरोप है कि यूपी पुलिस ने मीडिया के कैमरे बंद करवाकर सपा कार्यकर्ताओं की बेरहमी से पिटाई की। वे इसी का विरोध करने के लिए एक्सप्रेस वे के रास्ते औरैया जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें रोक लिया गया। पुलिस ने उन्हें भौराह कृषि विज्ञान केंद्र में रखा है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सड़क मार्ग से औरैया जाने की सूचना पर सुबह से ही पुलिस से ही सतर्क हो गई थी। हाईवे पर वाहनों को रोककर चेकिंग शुरू कर दी गई। शिवराजपुर के पास पूर्व मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर पहुंचा स्कार्ट को रोक लिया गया। स्कार्ट के लोगों से रोक टोक कर रहे पुलिस कर्मचारियों की कहासुनी भी हो गई। कन्नौज एसपी हरिश्चंद्र के नेतृत्व में पुलिस बल एक-एक वाहनों पर पैनी नजर रखे रहा। शिवराजपुर दुबियाना क्रासिंग के पास प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समर्थकों के साथ यहां से गुजरे। उनके वाहनों को रोककर पुलिस ने घेरे में ले लिया। नरेश उत्तम के साथ आर्यनगर के विधायक अमिताभ वाजपेयी और समर्थकों को भी रोक लिया गया। सपाइयों ने सड़क पर लेट कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुंडा गर्दी नहीं चलेगी, प्रदीप यादव को रिहा करो जैसे सरकार विरोधी नारेबाजी के बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों में टकराव की नौबत आ गई। पुलिस जीप को घेर लिया गया। पुलिस और नेताओं में धक्कामुक्की और कहासूनी भी हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में लिया। हिरासतम में लिए गए सभी सपा नेताओं को समर्थकों के साथपुलिस वाहन से पुलिस लाइन के लिए रवाना कर दिया गया। शिवराजपुर डाक बंगला रोड पर भी पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली।
गौरतलब है कि औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे उपचुनाव के पर्चा दाखिले में बुधवार को जमकर बवाल हुआ था। सपा एवं भाजपा आमने-सामने थे। औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के नामांकन के दौरान हुए मुठभेड़ में प्रदीप यादव को बुरी तरह पीटा गया था। इसी मामले के मद्देनजर अखिलेश उनसे मिलने जा रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, एमएलसी आनंद भदौरिया सहित सभी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद एसपी कार्यकर्तओं ने रोड जाम कर दिया। इसके बाद निष्पक्ष चुनाव और जो ग़लत धारा पूर्व सांसद पर लगाई गयी है उसको हटाने के लिए सरकार ने दिया आश्वासन, प्रदीप यादव और समाजवादी कार्यकर्ताओं पर जिन ग़लत धाराओं को लगाने की बात अखिलेश यादव कर रहे थे उन सभी बिंदुओं पर एडीजी लॉ-एंड ऑर्डर ने विचार करने और जो ग़लत है उसको हटाने का दिया। आश्वासन मिलने के बाद अखिलेश यादव लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *