भिंड, जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसो में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना गोहद थाना क्षेत्र केशव सिंह का पुरा-खरौआ रोड की है। जहां लोडिंग वाहन ने एक वृद्धा में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरी घटना रौन थाना क्षेत्र के ग्राम गोरई में कालिका मंदिर के समीप ट्रक चालक ने युवक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। माया देवी (६०) केशव सिंह का पुरा से खरौआ रोड पर गुजर रही थी। तभी लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी ३० बीसी ०७६७ के चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए उनमें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मालिक (२१) पुत्र अरविंद सिंह निवासी गोरई के ही कालिका मंदिर के समीप से गुजर रहा था। तभी अज्ञात ट्रक के चालक ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए उसमें टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोरमी थाना सीमा में कदमनपुरा रोड पर स्कूटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। संबधित थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई प्रारंभ कर दी है।
सड़क हादसो मे तीन की मौत
