मैड्रिड, रियाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर पांच मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है। रोनाल्डो पर यह प्रतिबंध रेफरी को धक्का देने के कारण लगाया गया है। इसके साथ ही रोनाल्डो पर 4,500 डॉलर का जुर्माना भी लगा है। रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने यह प्रतिबंध लगाया है हालांकि उनके पास प्रतिबंध पर अपील करने के लिए 10 दिन का समय है। उन पर रेफरी रिकार्डो डि बुर्गोस बेनगोएतजिया को धक्का देने के लिए चार मैच का प्रतिबंध लगा है, जबकि दूसरा पीला कार्ड दिखाए जाने से वह अगले मैच के लिए अपने आप ही प्रतिबंधित हो गए थे। उन्हें पहला येलो कार्ड शर्ट निकालकर जश्न मनाने के लिए दिखाया गया और फिर दो मिनट बाद उनके करियर का 10वां रेड कार्ड दिखाया गया।
रोनाल्डो पर पांच मैचों का प्रतिबंध
