मुंबई,मुंबई के एक लोकप्रिय होटल ने हाल ही में ‘बरेली की बर्फी’ नाम की एक मिठाई को अपनी सूची में जोड़ा था। फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के ऊपर नामित यह डिश अब उस होटल का सबसे लोकप्रिय पकवान बन गया है। लोगों को इस मिठाई के नाम ने काफी आकर्षित कर दिया है क्योंकि हर कोई ‘बरेली की बर्फी’ नाम की इस फ़िल्म से बखूबी वाकिफ़ है।दंगल के लेखक-निर्देशक नितेश तिवारी और श्रेयस जैन द्वारा लिखी गयी ‘बरेली की बर्फी’ 18 अगस्त 2017 को रिलीज होने वाली है। होटल के मालिक को फ़िल्म का ट्रेलर इतना पसंद आया कि उसने बर्फी को अपनी मिठाई की सूची में डालने का निर्णय लिया जिसका नाम “बरेली की बर्फी” रखा। महाद्वीपीय रेस्तरां होने के बावजूद मालिक ने अपने मेनू में एक नई मिठाई के साथ बार्फी को जोड़ दिया। इस फिल्म का नाम अपनी विशिष्टता के कारण हर किसी को आकर्षित कर रहा है। फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में प्रमुख भूमिका में आयुष्मन खुराना और राजकुमार राव के साथ कृति सेनन हैं।
‘बरेली की बर्फी’ होटल की शान बनी, होटल मालिक ने सूची में जोडा मिठाई का नाम
