CM ने अपनी बात तो सुना दी, किसानों की कब सुनेंगे – कमलनाथ

भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज के रेडियों पर प्रसारित कार्यक्रम ‘दिल से ‘ पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री आपने तो अपनी बात सुना दी लेकिन किसानों की दिल से बात आप कब सुनेंगें। आप किसानों से खेती का लाभ का धंधा बनाने के लिए और पांच साल मांग रहे है। उन पंद्रह सालों का क्या। ऐसे तमाम बातों को लेकर कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर ट्वीटर के माध्यम से हमला बोला है और कई सवाल भी पूछे है।
कमलनाथ ने ट्वीटर के माध्यम से लिखा है कि शिवराज ने अपनी “दिल से ” तो किसान भाइयों को सुना दी ,उनकी “दिल से” कब सुन रहे है व पूरी कर रहे है। किसानो की “दिल से” कि उनके ऋण माफ़ हो, उत्पाद की लागत पर 50 फीसदी मुनाफ़ा मिले, खेती लाभ का धंधा बने, समर्थन मूल्य बढ़े, पर कुछ फ़ैसला नही।
आगे कमलनाथ ने मंदसौर घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि किसानो की ” दिल से ” कि मंदसौर गोलीकांड के दोषियों पर हत्या का मुक़दमा दर्ज हो…पर क्या हुआ ? मंदसौर किसान गोलीकांड व प्रदेश में रोज़ हो रही किसान आत्महत्याओं पर कुछ नहीं…
दाल, तिलहन पर कमलनाथ ने कहा है कि 13 वर्षों का सीएम अभी भी खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये 5 वर्ष और माँग रहा है। शिवराज ने प्याज़,दलहन की ख़रीदी पर तो ख़ूब बोला, पर ये नही बताया कि इसकी आड़ में प्रदेश में कौन कौन से खेल व कितने का घोटाला हुआ? कमलनाथ ने कहा कि शिवराज ने प्याज़ व दलहन ख़रीदी के ख़रीदी, नीलामी, सड़ना, ग़ायब होना, सुखना के सारे आँकड़े किसानो के सामने क्यों नहीं रखे.?
गौरतलब है कि रविवार को सीएम शिवराज ने पीएम मोदी की तर्ज पर दिल से कार्यक्रम की शुरुआत की । इसमें उन्होंने रेडियों के माध्यम से किसानों से बात की और कई योजनाओं की घोषणा करने की भी बात कहीं। सीएम ने कहा कि पाँच वर्षों से कृषि कर्मण पुरस्कार मिल रहा है, कृषि विकास दर पिछले 5 वर्षों में औसतन 20 प्रतिशत रही है। दलहन, तिलहन, चना, मसूर, सोयाबीन, अमरूद, टमाटर और लहसुन के उत्पादन में प्रदेश देश में पहले नम्बर पर है। इसी तरह गेहूँ, अरहर, सरसों, आँवला, संतरा, मटर और धनिये के उत्पादन में देश में दूसरे नम्बर पर है। मात्र एक दशक की अवधि में राज्य का कृषि उत्पादन ढ़ाई गुना बढ़ गया है।जिस पर कमलनाथ ने तंज कसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *