नई दिल्ली,एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पीबी बालाजी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कंपनी के निदेशक मंडल से भी इस्तीफा दिया है। बालाजी (46) कंपनी के कार्यकारी निदेशक (वित्त एवं आईटी) पद पर थे। वह पिछले 24 बरस से हिंदुस्तान यूनिलीवर से जुड़े थे और विभिन्न पदों पर काम कर चुके थे। कंपनी ने बयान में कहा कि कार्यकारी निदेशक वित्त एवं आईटी तथा सीएफओ पीबी बालाजी ने कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। वह कंपनी के बाहर अवसर तलाशना चाहते हैं। कंपनी ने कहा कि बालाजी के उत्तराधिकारी की घोषणा समय के साथ की जाएगी।
हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीएफओ बालाजी का इस्तीफा
