सीबीआई को फटकार दो सप्ताह में रंजन मामले की चार्जशीट दाखिल करे

नई दिल्‍ली/पटना,बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन से जुड़े पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट से फटकर मिली है। सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह दो हफ्ते में इस मामले में जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी। दरअसल राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, उसमें बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप सिंह के ख़िलाफ हत्या के आरोपियों मोहम्मद कैफ और मोहम्मद जावेद की मदद और शरण देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले कुछ माह पूर्व इस मामले में आरोपी शहाबुद्दीन को बिहार की जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में ट्रांसफर कर दिया था।
मृतक पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा गया है कि मामले की जांच सीबीआई को अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया जाए, इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। मामले की जांच पहले ही सीबीआई को सौंप दी गई है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। याचिकाकर्ता महिला आशा रंजन की ओर से एडवोकेट किसलय पांडेय ने बताया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि 13 मई 2016 को सीवान में उनके पति राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई, इस मामले में नगर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया,अर्जी में कहा गया है कि शिकायती महिला ने मामले में शूटर के अलावा शहाबुद्दीन पर भी आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने शहाबुद्दीन को नामजद नहीं किया। बात दे कि बाहुबली नेता शहाबुददीन के राजद प्रमुख बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से अच्छे संबंध है। कुछ समय पहले दोनों के बीच का एक ऑडियों भी चर्चा में आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *