पटना,राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने दारोगा राय कॉलेज में आयोजित सभा में एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा, वहीं राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से जुड़ी कई बातों का उल्लेख खुले मंच से किया। मंच से लालू प्रसाद ने स्वीकार किया कि सीवान मंडलकारा में बंद रहने के दौरान राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से उनकी टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। तब शहाबुद्दीन ने सीवान में रामनवमी के दौरान हुए उपद्रव की जानकारी देते हुए कहा था कि यहां सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है, एसपी की कार्यशैली पर भी उन्होंने अंगुली उठाई थी। राजद अध्यक्ष ने कहा कि तब इस बात को लेकर उनकी यह कहते हुए आलोचना की गई कि उन्होंने अपराधी से बात की है। उन्होंने कहा कि एक समय नीतीश ने शहाबुद्दीन के सामने प्रस्ताव रखा था कि लालू प्रसाद को छोड़ दें। हालांकि तब पूर्व सांसद ने कहा था कि लालू प्रसाद को अगले जन्म में ही मैं छोड़ूंगा।
लालू बोले, जेल में बंद शहाबुद्दीन से हुई बात
