युवा बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर सार्थक प्रयास करें – शिवराज

भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं का आव्हान किया है कि वे बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर सार्थक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की समाप्ति, गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, प्रतिभा प्रोत्साहन, नशामुक्त संसार बनाने और पर्यावरण संतुलन के लिए युवा आगे आयें। चौहान आज इंडो-असियान यूथ समिट के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। समिट का आयोजन विदेश मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन और इंडिया फाउन्डेशन के तत्वावधान में किया गया था। इस अवसर पर इंडिया फाउन्डेशन के प्रमुख राम माधव भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय की प्रमुख चुनौतियों से निपटने के लिये युवाओं को आगे आना होगा। आतंकवाद को समाप्त करने के लिये आतंकी मानसिकता को खत्म करने के प्रयास जरूरी है। गरीबी के उन्मूलन के लिए गरीबों को भगवान मानकर उनके लिये सेवा भाव से कार्य की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में गरीब कल्याण एजेंडे पर कार्य हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी गरीबों की सहायता के लिए सस्ता राशन, नि:शुल्क शिक्षा, छात्रवृत्ति एवं अन्य आर्थिक सहायता, इलाज, मकान की उपलब्धता आदि की बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
युवा नेतृत्व भविष्य का निर्माता
केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह ने कहा कि युवा नेतृत्व भविष्य के नीति निर्माता हैं। समिट के अनुभव युवाओं को नवाचारों और उनके क्रियान्वयन के लिये प्रेरित करेंगे। उनके भविष्य के सपनों को साकार करने का मार्ग प्रकाशित करेंगे। उन्होंने कहा कि इंडो-आसियान देशों की नियति, मान्यताएँ और अतीत उन्हें एक दूसरे से मजबूती से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि इंडो-आसियान क्षेत्र की आबादी युवा है, जो भविष्य में विश्व में हमारी शक्ति का आधार होगा। श्री सिंह ने कहा कि अंचल में जी.डी.पी, उद्योग आदि क्षेत्रों में जो नवाचार हो रहे हैं, उनका स्रोत युवा शक्ति ही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि समिट के दौरान युवाओं के मध्य आपसी संबंध भविष्य के संयुक्त उपक्रमों का आधार बनेंगे।
प्रख्यात सिने अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि भारत लम्बे समय तक गुलाम रहा पर हमने खुश रहना, प्रसन्न रहना नहीं छोड़ा। हमारे आंतरिक आनंद को बनाये रखने और बुरे समय को सहन करने की क्षमता के परिणाम स्वरूप ही हमारी संस्कृति और परम्पराओं को हम जीवन्त रख पाये हैं। श्री खेर इंडिया आसियान यूथ समिट में सम्मिलित हुए देशों के युवाओं से प्रेरणास्पद संवाद कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *