पनवेल, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर खोपोली परिसर में पुणे से मुंबई की ओर आ रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें पनवेल स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार कार ने एक्सप्रेस वे पर खड़ी एक ट्रेलर को टक्कर मार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही खोपोली पुलिस, आर्यन देवदूत बचाव दल, आयआरबी तथा डेल्टा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गाड़ी का पतरा काटकर सभी 5 लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें दो छोटे बच्चों का समावेश है. सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसमें दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. दुर्घटना इतना भीषण था कि कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकालने के लिए कार का पतरा काटना पड़ा.
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर सड़क, हादसा पांच घायल
