घरेलू उपभोक्ता ने 38 अरब का बिल नहीं भरा, तो कटा कनेक्शन

जमशेदपुर,जरा सोचिए, यदि आपका एक महीने का बिजली का बिल हजार या लाख में नहीं बल्कि अरबों में आए, तो आप कैसी प्रतिक्रिया करेंगे। झारखंड के जमशेदपुर में एक व्यक्ति के पास रविवार को 38 अरब रुपए का बिजली बिल आया। यही नहीं जब बी.आर.गुहा नामक व्यक्ति के यह बिल नहीं भरा, तो बिजली विभाग ने उसका कनेक्शन ही काट दिया।
गुहा ने बताया कि यह एक चौंकाने वाला मामला था। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा होगा। उन्होंने बताया कि हमारे घर में तीन कमरे हैं, जिसमें तीन पंखे, तीन ट्यूबलाइट और एक टीवी मौजूद है। फिर भी इतना बिल कैसे आ सकता है? गुहा की बेटी ने इस तरह का बिल आने पर कहा कि मेरी मां को शुगर की बीमारी है और पिता को ब्लड प्रेशर है। बिल देख हम एकदम से चौंक गए थे, लेकिन बाद में पड़ोसियों ने इसमें दखल देते हुए मेरे माता-पिता को शांत किया। इसके बाद बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह कोई पहली बार नहीं है कि बिजली विभाग ने भारी भरकम बिल थमा दिया है। इससे पहले 2014 में हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे में पान बेचने वाले राजेश को अक्टूबर में 132 करोड़ रुपये का बिल थमाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *