भोपाल, बागसेवनियां थाना क्षेत्र स्थित बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस के चपरासी ने सोमवार तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के आत्महत्या करने के कारण फिलहाल अज्ञात हैं। मौके पर पहुंची बागसेवनियां पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बागसेवनियां पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में चपरासी का काम करने वाले कर्मचारी भगवान सिंह परमार ने गेस्ट हाउस के ही कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक ने सुबह करीब पांच बजे फांसी लगाई थी। बाद में अन्य लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि मौके के पड़ताल के दौरान ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा, जिससे खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सके। जांच टीम के मुताबिक मृतक के परिवार वालों सहित उसके साथी कर्मचारियों से भी पूछताछ की जायेगी और जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
गेस्ट हाउस के चपरासी ने फांसी लगाकर दी जान
