वाशिंगटन,अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख का मानना है कि उत्तर कोरिया फिलहाल अमेरिका पर हमला करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि इस बार युद्ध की संभावना एक दशक पहले की तुलना में कहीं ज्यादा है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक माइक पोम्पो ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने युद्ध की तैयारियों को लेकर किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं दिखाकर अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया तुरंत हमला नहीं करने जा रहा है।
पोम्पो ने बताया कि उत्तर कोरिया के संभावित हमले की स्थिति में सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के लिहाज से ट्रंप प्रशासन ने कोई गलती नहीं की है। उन्होंने अमेरिका की रक्षा सुनिश्चत करने के लिए खुफिया एजेंसियों और रक्षा विभाग को चेतावनी जारी की है। सीआईए निदेशक ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने युद्ध की अपनी तैयारियों को लेकर कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई है। पोम्पो ने ग्वाम द्वीप पर उत्तर कोरिया की हमले की धमकी पर कहा कि इसके लिए अमेरिका पूरी तरह तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति इस मसले पर चीन समेत उन सभी पक्षों से बातचीत कर रहे हैं, जो इस मुद्दे को प्रभावित कर सकते हैं। अमेरिका के प्रयासों के बाद ही उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। उन्होंने कहा हमारे पास पूरी दुनिया है, जो उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध का समर्थन कर रही है।
अमेरिका पर हमला करने की स्थिति में नहीं है उ. कोरिया : पोम्पो
