गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से हुई मौतों पर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस ने योगी सरकार पर सवाल खड़े किये हैं। वहीं, योगी ने कहा बच्चों की मौत की पीड़ा मुझे सबसे अधिक है। इसके दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जो कि मिसाल बनेगी। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी की योगी सरकार, हत्यारी सरकार है। कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की भी मांग की। रविवार के गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दो दिनों में 30 बच्चों की मौत के बाद हालात का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि बच्चों की मौत के मामले की गहन जांच कराई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार हमारी हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है। रिपोर्ट के आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अब बीमारी के खिलाफ शुरू होगी जंग
गोरखपुर समेत तराई इलाकों में इंसेफ्लाइटिस की समस्या पर योगी ने कहा कि कई बच्चों की जानें गई हैं। हम इसके खिलाफ शुरू से लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रदेश के 90 लाख बच्चों को वैक्सीन देकर इनसेफ्लाइटिस के खिलाफ लड़ाई का आगाज किया है। इस लिहाज से इस पीड़ा के बारे में मुझसे ज्यादा कोई नहीं जान सकता। इन वजहों से ही पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर को एम्स जैसा संस्थान दिया है। वह इस घटना के बाद यहां के हालात को लेकर चिंतित है। अपने आज के दौरे के बारे में कहा कि मैं आज चौथी बार बीआरडी अस्पताल पहुंचा हूं। योगी ने कहा कि मुझसे ज्यादा कोई इस समस्या को नहीं समझ सकता है। मैं चाहता हूं कि आप इलाके के सरकारी अस्पतालों में जाएं और देखें कि इनसेफ्लाइटिस से लडऩे के लिए सरकार क्या कर रही है। इस बारे में क्या इंतजाम किए गए हैं।
कांग्रेस की संवदेना मर चुकी: योगी
गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस के एक दल ने शनिवार को अस्पताल का दौरा किया था। उसके बाद आजाद ने कहा था कि इस हादसे में लापरवाही के लिए यूपी सरकार जिम्मेदार है। इसका जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की संवेदना मर चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने किया दौरा
रविवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दो दिनों में 30 बच्चों की मौत के मामले में हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अस्पताल पहुंचे।
कांग्रेस ने योगी सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि यूपी की योगी सरकार हत्यारी सरकार है। बब्बर ने कहा- गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई 30 से ज़्यादा बच्चों की मौत की ख़बर पर देश भर में गुस्सा है। वहीं यूपी सरकार कह रही है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई तो फिर सवाल उठ रहा है कि बच्चों की जान गई किस वजह से। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि 9 जुलाई और 9 अगस्त को सीएम हॉस्पिटल आए लेकिन किसी ने ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा नहीं उठाया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामने आकर अपनी सरकार की नाकामी ना बता कर मीडिया को ही नसीहत दे दी। योगी आदित्यनाथ ने कहा तथ्य को मीडिया सही तरीके से पेश करे। उन्होंने कहा है कि किसी दोषी को नहीं बख़्शा जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है, जिसे एक हफ़्ते में रिपोर्ट देने को कहा गया है।