फरीदाबाद, सीबीआई ने फरीदाबाद स्थित ‘नरेंद्र मोदी विचार मंच’ नाम की एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर चंदा उगाहने का मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी में कहा गया कि जेपी सिंह और उनके साथियों ने मोदी के नाम का इस्तेमाल कर 2015 से 2017 के बीच गलत तरीके से चंदा मांगकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।
सीबीआई ने स्पष्ट किया कि फरीदाबाद स्थित ‘नरेंद्र मोदी विचार मंच’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई संबंध नहीं है। प्राथमिकी के अनुसार मंच के अध्यक्ष जेपी सिंह और कुछ अन्य लोग प्रधानमंत्री के नाम पर लोगों से चंदा एकत्र कर रहे हैं। सिंह एक वेबसाइट भी चलाते हैं, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी हुई है। बेवसाइट पर सिंह की भी फोटो लगी है, जिसमें उन्हें संस्था का अध्यक्ष बताया गया है।
प्रधानमंत्री के नाम पर चंदा उगाहने पर मामला दर्ज
