ट्रक ड्राइवर को आया मिर्गी का दौरा फिर ये हुआ…

जबलपुर, कोतवाली थाना अंतर्गत बड़े फुहारे में कल शाम उस समय हड़कम्प मच गया जब एक मिनी ट्रक ने कोहराम मचा दिया। यहां भरे हरछठ के बाजार में ट्रक ने सात लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें से एक 14 साल के बच्चे की हालत गंभीर है। बच्चे को मेडिकल रिफर कर दिया गया है जबकि छः घायलोें को इलजा विक्टोरिया अस्पताल में चल रहा है। बताया गया है कि ट्रक चालक को मिर्गी आने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और यह हादसा हो गया। यहां आश्चर्यजनक बात यह है कि नोएंट्री में बीच बाजार में यह ट्रक भीड़भाड़ वाले इलाके में वैâसे घुस गया…? घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े फहारे के पास हरछठ का बाजार लगा था बड़ी संख्या में महिलायें और पुरूष खरीददारी करने में व्यस्त थे। उसी दौरान निवाड़गंज में चावल की बोरिया उतारने के बाद आईसर ट्रक क्रमांक-एमपी/20/जीए/5237 का ड्राईवर बड़े पुâहारे में जे.के. ऊन वाला के पास ट्रक को बैक कर रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को मिर्गी आ गई और ट्रक आनियंत्रित हो कर बहक गया। इस ट्रक की चपेट में एक बाईक में सवार बाईक चालक अस्सू रजक और उसमें बैठा बालक चपेट में आ गया। बाइक पूरी तहर चरपट हो गई और बालक के पैर में गंभीर चोट आ गयी। उसे मेडिकल रिफर कर दिया गया। इस घटना में हरछठ की खरीददारी कर रहीं पांच महिलायें भी दुर्घटना का शिकार हो गयीं। जिनके नाम राजकुमारी बाई, गीता तिवारी, अनीता रजक, अन्सो रजक, संगीता चक्रवर्ती बताये गये हैं। इन घायलों को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर डायल-100 वाहन का स्टाफ और कोतवाली पुलिस का स्टाफ त्यौहारी बाजार होने के कारण मौजूद था जिसने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि भीड़भाड़ वाले बाजार में यह ट्रक वैसे घुस गया..? जबकि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की नोएंट्री देर रात तक लागू रहती है। घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *