नई दिल्ली, बिहार के बक्सर डीएम और 2012 बैच के आईएएस अफसर मुकेश पांडेय की मौत के पीछे के कारणों पर रोज की नया खुलासा सामने आ रहा है। मुकेश ने आत्महत्या के लिए दिल्ली निकलने से पहले अपने एक अधिकारी को फोन किया था और एक बहाना बनाकर छुट्टी पर जाने की बात कही थी। इस बारे में बक्सर के डिप्टी कलेक्टर तौकीर अकरम सामने आए हैं और पूरी जानकारी सार्वजनिक की है।
बक्सर के डीसीपी तौकीर अकरम का कहना है कि आत्महत्या से एक दिन पहले 9 अगस्त को मुकेश पांडेय ने परिवार के सदस्य को हार्टअटैक आने की बात कहकर छुट्टी ली थी। वह बक्सर के डीएम से पहले कटिहार डीडीसी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि मुकेश बेहद हंसमुख और ईमानदार छवि के आईएएस थे। अपनी पांच वर्ष की सर्विस में नियम कानून को लेकर काफी सख्त रहे हैं। इसकी चर्चा पूरे बिहार की आईएएस लॉबी में है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता, डॉ.आरपी सिंह और डॉ.प्रदीप यादव के पैनल ने उनका पोस्टमार्टम किया। मामला आईएएस की मौत का होने के चलते पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। मौत की वजह शॉक एंड हैमरेज है। इसके साथ मौत की वजह स्पष्ट होने की वजह से विसरा सुरक्षित नहीं किया है। शाम करीब 4.00 बजे उनका शव को दिल्ली के बिहार भवन रवाना कर दिया गया।
आत्महत्या से पहले IAS मुकेश ने किया था एक अफसर को फोन!
