नई दिल्ली,राजग सरकार के करीबी माने जाने वाले अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म् टॉयलेट एक प्रेमकथा फिल्म भी सेंसर बोर्ड की कैंची से नहीं बच सकी। स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने वाली इस फिल्म की सफाई के लिए सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं को आठ जबानी कट्स लगाने के आदेश दिए हैं।
एक सीन में अक्षय कुमार अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी यानी भूमि पेडनेकर से कहते हैं तुमने मुझे तीन बार जगाया है, मैं कोई सांड हूं क्या। एक अन्य दृश्य में एक किरदार कहता है कि वह एक रस्सी को कान पर लगाकर लघुशंका करने जाता है। यानी जनेउ की ओर इशारा है। सेंसर बोर्ड से जुड़े एक सू्त्र का कहना है कि फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार द्वारा कहे गए संवाद न तो मनोरंजक हैं और न ही इनको सही अर्थों में दर्शाया गया है। टॉयलेट एक प्रेमकथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर आधारित फिल्म है। इसके बाद भी सेंसर बोर्ड ने इसके कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है। अक्षय कुमार कह चुके हैं कि वह अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग प्रधानमंत्री मोदी के लिए रखेंगे। यह फिल्म 11 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है। आइडिया चोरी का आरोप लगने के बाद फिल्म पहले ही विवादों में है। फिल्म के लेखकों ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि वे इस कहानी पर 2012 से काम कर रहे हैं। फिलहाल अक्षय और भूमि टॉयलेट एक प्रेमकथा के प्रचार में व्यस्त हैं।