काहिरा,मिस्र में शुक्रवार को तटीय शहर अलेग्जांद्रिया के निकट दो ट्रेनों के बीच हुई टक्कर में 41 लोग मारे गए, जबकि 180 लोग घायल हो गए। घायलों में अनेक लोगों की हालत नाजुक बताई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार यह हादसा तब हुआ, जब पोर्ट सैद से अलेग्जांद्रिया जा रही ट्रेन खुर्शीद स्टेशन पर खड़ी थी और काहिरा से आ रही ट्रेन ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार दुर्घटना में कम से कम 41 लोग मारे गए हैं, जबकि 180 लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार शरीफ वादी ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की स्थिति बेहद नाजुक है। मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर 75 ऐंबुलेन्स तैनात की गई हैं। अलेग्जांद्रिया में सभी अस्पतालों के लिए आपात स्थिति घोषित की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय में अवर सचिव मागदी हेगाजी ने बताया कि बचाव दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है। घायलों को एंबुलेन्सों के जरिए समीपवर्ती अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मिस्र में अक्सर ट्रेन हादसे होते हैं। सन 2016 में काहिरा के दक्षिण में अल-अयात में एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने पर पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 27 लोग घायल हो गए थे। इससे पहले वर्ष 2013 में गीजा के बद्र राशिन में एक अन्य ट्रेन के पटरी से उतरने पर कम से कम 19 लोगों की जान चली गई थी। वर्ष 2012 में मानफ्लत शहर में रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रेन और स्कूल की बस में टक्कर में 51 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे।