अहमदाबाद,मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात के युवाधन को वर्ल्ड क्लास यूथ बनाने के संकल्प के साथ कहा कि, हमें युवाओं को न्यू एज वोटर नहीं वरन न्यू एज पॉवर बनाना है। वे शुक्रवार को अहमदाबाद में राज्य सरकार की युवा शिक्षा परक अहम योजना के तहत कॉलेज और पॉलिटेक्निक के पहले वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 1000 रुपए की टोकन दर पर टेबलेट वितरण के राज्यव्यापी शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इस संदर्भ में रूपाणी ने कहा कि २१वीं सदी के ज्ञान-विज्ञान के युग में गुजरात की युवा शक्ति दुनिया की बराबरी कर सके, इसके लिए शिक्षा में आधुनिक उपकरणों के विनियोग का नवीन दृष्टिकोण इस सरकार ने अपनाया है। उप मुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल, शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा की उपस्थिति में उन्होंने नमो ई-टेब (न्यू एवन्यूज ऑफ मॉडर्न एजुकेशन थ्रू टेबलेट) का छात्रों को वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मध्यमवर्गीय परिवारों की संतानों को उनके हाथ में दुनिया के रूझानों की ज्ञान-संपदा देने का अवसर इस सरकार ने टेबलेट योजना के जरिए साकार किया है। गुजरात में इस वर्ष मार्च-अप्रैल-2017 में कक्षा बारहवीं और दसवीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले साढ़े तीन लाख युवा छात्रों को सिर्फ 1000 रुपए की टोकन दर पर टेबलेट देने के लिए सरकार ने बजट में 200 करोड़ रुपए का आवंटन किया है।