सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 70 हजार, फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया

भोपाल,जहांगीराबाद थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ दो बदमाशों ने धोखाधड़ी कर 70 हजार रुपऐ ठग लिये। बदमाशों ने यह नौकरी लगवाने का झूठा आश्वास देकर हड़पी है। इतना ही नहीं जालसाजों ने फरियादी को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। धोखाधड़ी के शिकार युवक ने जहांगीराबाद थाने में एक शिकायती आवेदन सौंपा। करीब एक साल तक की गई जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। थाना पुलिस ने बताया कि मकान न्यू चर्च कालोनी जहांगीराबाद निवासी दुलीचंद अहिरवार पिता गिरधारी लाल अहिरवार उम्र 37 वर्ष ने करीब एक साल पहले रविशंकर मालवीय और अखिलेश को 70 हजार रुपए दिए थे। रविशंक मालवीय और अखिलेश ने दुलीचंद को शासकीय कार्यालय में भृत्य पद की नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया था। नौकरी दिलवाने के नाम पर ही उन्होंने दुलीचंद से 70 हजार रुपए ऐंठे थे। नौकरी नहीं लगने पर जब दुलीचंद ने अपने 70 हजार रुपए वापस मांगे, तो रविशंकर और अखिलेश ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। अपने साथ हुए धोखाधड़ी के बाद दुलीचंद ने थाने में एक शिकायती आवेदन सौंपा। जांच के आधार पर रविशंकर और अखिलेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल जालसाजों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर लाखों ठगने वालों पर 25 हजार का ईनाम
एक माह पहले गुलमोहर कॉलोनी के शिवाय कॉम्प्लेक्स में स्थित एसबीआई एटीएम बूथ में एटीएम क्लोनिंग डिवाइस लगाकर आधा सैकड़ा खाता धारकों से लाखों की ठगी करने वाले बदमाशों का महीने भर बाद भी पता नहीं चल सका है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राज्य सायबर सेल ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस अहमदाबाद तक पहुंची थी, जहां एटीएम से बदमाशों ने रकम निकाली है। ज्ञात हो कि 6 से 8 जुलाई तक शिवाय काम्प्लेक्स के एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने वाले लोगों के एटीएम की क्लोनिंग स्कीमिंग डिवाइस के जरिए बदमाशों ने कर ली थी। बाद में इन्हीं बदमाशों ने 10 जुलाई से 12 जुलाई के मध्य अहमदाबाद के एक एटीएम से लाखों की रकम निकाल ली थी। सायबर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों एटीएम के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की। पता नहीं चलने पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

कोलार इलाके में किशोरी का अपहरण
राजधानी के कोलार इलाके से दस वर्षीय नाबालिग के अपहरण हो जाने का मामला सामने आया है। नाबालिग बीते मंगलवार अपने घर से अचानक लापता हुई थी। परिजनों ने बच्ची की तलाश आसपास की जगहों पर की, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में परिजनों ने कोलार थाने पहुंचकर बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि फरियादी बालकराम बारेला पिता राजकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सुहागपुर की शिकायत पर अपहरण मामला दर्ज किया गया है। फरियादी बालकराम की 10 वर्षीय पुत्री मंजू बारेला, बीते मंगलवार से अपने घर के पास से लापता हुई है। बच्ची को तलाशने के बाद भी जब वह नहीं मिली, तो परिजनों ने थाने में बच्ची की गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस का कहना है कि लापता हुई बच्ची नाबालिग है, इसलिए अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरु कर दी गई है।

ठेकेदार के सूने मकान में घुसे चोरों ने उड़ाया माल
राजधानीके गौतम नगर इलाके में ठेकेदार के सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाकर कीमती माल बटोर लिया। ठेकेदार बीते सोमवार अपने ससुराल गया हुआ था। अगले दिन जब वह वापस अपने घर लौटे, तो उन्हें घर में हुई चोरी का पता चला। इन सबके बाद ठेकेदार ने गौतम नगर थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी पंकज गुप्ता पिता पन्नालाल गुप्ता निवासी प्रेमनगर नारियलखेड़ा, की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि फरियादी पंकज गुप्ता सिविल ठेकेदार हैं। बीते 8 अगस्त की रात वह अपने परिवार के साथ अशोका गार्डन स्थित ससुराल गए हुए थे। अगले दिन जब वह वापस अपने घर लौटे, तो । देखा कि मेन गेट का ताला टूटा पड़ा है। साथ ही कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ है। भीतर घुसे चोरों ने कमरों में रखी अलमारी के लाकर तोड़ते हुए उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर नगदी सहित करीब डेड़ लाख का माल बटोर लिया और चंपत हो गये, थाना पुलिस मामला दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी है ।

कार में आयल गिरने का झांसा देकर उड़ाया बैग
हनुमानगंज इलाके में दिनदहाडे कार से आयल गिरने का झांसा देकर बदमाश बैग द्वारा चोरी करने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार भेल संगम कॉलोनी निवासी स्विनिल नागोरिया पिता मगनलाल (21) इंडियन किट्रल कंपनी में मार्केटिंग का काम करते हैं। बीती 9 अगस्त की दोपहर वह बर्फी हाउस के सामने सामान ले रहे थे, तभी एक युवक आया और कहने लगा कि कार से आयल गिर रहा है। उसकी बातों में आकर कार का गेट खोलकर देखा तो आयल नहीं गिर रहा था। बाद में देखा कि कार में रखा बैग गायब है। बैग में दो हजार रुपए नकदी और अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस ने युवक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जालसाज की खोजबीन के प्रयास कर दिये हैं। पुलिस जहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। वहीं फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर संदिग्धों की कुंडली खंगालने में जुटी है।

ट्रैक्टर की टपेट में आये इंजीनियरिंग छात्र की मौत
चूनाभट्टी इलाके में कल देर रात ट्रैक्टर ने बाइक सवार इंजीनियरिंग छात्र को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हर्षवर्धन कॉलोनी निवासी सोमित पवार पिता प्रकाश पवार (25) इंजीनियरिंग का छात्र है। उसके पिता नगर निगम से रिटायर्ड हैं। बीती रात वह अपनी बाइक से पंचशील नगर कलारी के सामने से गुजर रहा था। तभी ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर गया और टायर की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस को उसका अब तक पता नहीं चल सका है। मृतक इंजीनियरिंग छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया , जहां शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

एक लाख रुपए का लोन का लालच देकर ठगे 47 हजार
एक लाख रुपए का लोन दिलाने का लालच देकर एक युवक से करीब 47 हजार रुपए धोखाधड़ी कर ऐंठ लिए गए। पैसे देने के बाद भी जब युवक को लोन नहीं मिला, तो उसने पड़ताल की। साथ ही शक के आधार पर युवक ने भोपाल क्राइम ब्रांच में एक शिकायती आवेदन सौंपा। जांच के आधार पर क्राइम ब्रांच ने चार सौ बीसी का मुकदमा दर्ज किया। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि बरखेड़ी निवासी अंशुमन शर्मा ने थाने में एक शिकायती आवेदन सौंपते हुए बताया कि बीते 8 अक्टूबर 2016 को उसने अखबार में एक लाख रुपए लोन मिलने का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए नम्बर पर जब अंशुमन ने फोन लगाया, तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंशुमन को लोन दिलाने का आश्वासन दिया। प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने अलग-अलग समय में अंशुमन से 46 हजार 600 रुपए ऐंठ लिए। पैसे देने के बाद भी जब अंशुमन को लोन नहीं मिला, तो उसने अज्ञात व्यक्ति के चार मोबाइल नम्बर संपर्क करना चाहा, लेकिन सभी मोबाइल नम्बर लगातार बंद आ रहे हैं| इसके बाद अंशुमन ने थाने में शिकायती आवेदन सौंपा। जांच के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन कर जालसाज जो कि सुरागशी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *