भोपाल,कई बार प्रदेश में एक साथ कई स्थानों पर दंगे या बलवे जैसे हालात बन जाने पर पुलिस विभाग अब इनसे निपटने के लिए कई इंतजाम कर रहा है। गौरतलब है कि ऐसे हालत के लिए किये जाने पथराव से जहां कई पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं। वहीं आंसुगैस की चपेट में उपद्रवियों के साथ पुलिस कर्मी भी आते हैं। अब ऐसे हालात पर जल्द काबू पाने के साथ ही पुलिस कमिर्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा 34 हजार फुल बाडी प्रोटेक्टर, पोली काबोनेट शील्ड, हेलमेट, के साथ ही दो हजार एंटी राइट, गैस मास्क खरीदेगी। अफसरों ने बताया कि नाजुक हालत में जहां उपद्रवी बेकाबू होकर पथराव करने लगते हैं। जिनमें पुलिस जवान भी घायल होते हैं। वहीं एक साथ कई स्थानों पर उपद्रव होने पर ऐसे हालात उन्हें काबू करना भी कई बार मुश्किल हो जाता है। क्योंकि विभाग के पास इतना सामान नहीं होता। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा एक साथ इतनी बड़ी संख्या में यह सामग्री खरीदी जा रही है। बेकाबू हालात के दौरान आंसु गैस सहित अन्य जहरीली गैस से पुलिस कर्मी बचे रहेंगे। वहीं फुल बाडी प्रोटेक्टर ऐसे होते हैं जो शरीर पर पहने जा सकते हैं। और शील्ड को हाथ में पकड़ना रहता है। यह शील्ड पूरे शरीर को कवर कर सुरक्षा देती है, वहीं इसे लेकर दौड़ भाग करना भी आसान रहता है। इसके साथ ही विभाग द्वारा बड़ी संख्या में हेलमेट शील्ड और डंडे खरीदने को लेकर बताया गया कि इनकी संख्या इतनी करने का प्लान है कि एक साथ कई स्थानों पर भी यदि हालात बेकाबू हो जाये तब भी पुलिस टीम के पास इनकी कमी न हो।
MP- पुलिस खरीदेगी, बाडी प्रोटेक्टर, गैस मास्क, हेलमेट-शील्ड
![](https://www.pragamiark.com/park/wp-content/uploads/2016/12/phq.jpg)