15 सितंबर से चुनिंदा स्टेशनों पर 30फीसदी किराया कम करेगी रेलवे

नई दिल्ली, रेलवे शताब्दी एक्सप्रेस श्रेणी की गाड़ियों में जिन स्टेशनों पर यात्री कम संख्या में मिलते हैं। उन स्टेशनों पर फ्लेक्सी फेयर हटाकर 30 फ़ीसदी तक की रियायत यात्रियों को देने का फैसला किया है। यात्रियों को छोटे स्टेशन पर कम किराए पर अब शताब्दी एक्सप्रेस जैसी गाड़ियों में यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
रेल मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के कुछ स्टेशनों पर कुछ दूरी की यात्रा में पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिलते हैं। जिसके कारण रेलवे को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है। महंगे किराए के कारण कुछ स्टेशनों के यात्री शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा करने से बचते हैं ।
रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बेंगलुरु शताब्दी एक्सप्रेस पर कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर 30 फ़ीसदी किराया कम किया था इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
रेल मंत्रालय अब सभी शताब्दी एक्सप्रेस में जिन चुनिंदा स्टेशनों पर कम यात्री मिलते हैं उन स्टेशनो पर 25 प्रतिशत किराए को घटाकर यात्रियों को आकर्षित करेगी नई दिल्ली से आगरा ग्वालियर झांसी ललितपुर और हबीबगंज स्टेशनों के बीच जिन स्टेशनों पर शताब्दी एक्सप्रेस में कम यात्री यात्रा करते हैं। इन स्टेशनों पर किराए पर 25 से 30 फीसदी की छूट देने का निर्णय रेल मंत्रालय ने किया है। यह छूट 15 सितंबर से लागू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *