मुंबई, संजय दत्त के साथ ‘मुन्ना भाई’ सीरीज की फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी दोस्ती को नया मुकाम देने का फैसला किया है। वे संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का ट्रेलर रिलीज करेंगे। संजय दत्त, राजू तथा विधु के बीच दोस्ती का सफर ‘मुन्नाभाई’ से शुरू हुआ था। ‘भूमि’ के निर्माता संदीप सिंह कहते हैं कि राजू ट्रेलर के प्रदर्शन के अवसर पर मौजूद रहेगें। वे बाबा के करीबी दोस्त हैं। भूषण कुमार बताते हैं कि राजकुमार हीरानी और विधु विनोद चोपड़ा पुराने साथी हैं। इस खास मौके पर उनकी मौजूदगी से बेहतर और क्या हो सकता है। यही नहीं, राजू और विधु ने इसकी वजह से अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है। वह इस मौके पर संजय के साथ मौजूद रहना चाहते हैं। ‘भूमि’ बाप और बेटी के संबंधों पर आधारित फिल्म है। फिल्म को उमंग कुमार ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 22 सितंबर को प्रदर्शित की जाएगी।