लखनऊ, सावन का महीना खत्म होने के बाद भादों के महीने में बादलों के बरसने के साथ ही उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खुलकर लापरवाह अधिकारियों पर काल बनकर बरसने लगे हैं। मुख्यमंत्री ने गुरूवार को महराजगंज जिले के निरीक्षण के दौरान 11 अधिकारियों को निलंबित तथा सात अधिकारियों को स्थानान्तरित करने का फरमान जारी किया।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने गुरूवार देर शाम यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने यह निर्देश महराजगंज जिले के कलेक्ट्रेट सभागार समीक्षा बैठक तथा जिले के थाना, तहसील और चिकित्सालय के अपने निरीक्षण के दौरान दिए। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री योगी ने थाना पुरन्दरपुर के एसओ विनोद कुमार राव, थाना फरेन्दा के एसओ चन्द्रेश यादव, एसडीएम नौतनवा विक्रम सिंह व गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव एसडीएम, संजय श्रीवास्तव बीडीओ, रवि सिंह लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल, कैजुल्टी मेडिकल आॅफिसर डाॅ. शैलेष कुमार सिंह, वीएन ओझा अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, डाॅ. अरशद कमाल, डाॅ. बीएन वाजपेयी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने महराजगंज के जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी, एनआरएलएम के उपायुक्त अशोक कुमार मौर्य, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री गायत्री देवी, अपर मुख्य अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, थाना पनियारा के एसओ सुधीर कुमार सिंह, थाना श्यामदेउरवा के एसओ श्रीकान्त राय, थाना कोठीभार के एसओ रमाकान्त यादव को स्थानान्तरित करने के भी निर्देश दिए हैं।