मुंबई, वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बीएचईएल का मुनाफा 3.9 फीसदी बढ़कर 81 करोड़ रुपए हो गया है। बीएचईएल के मुनाफे में 52.4 करोड़ रुपये का डेफर्ड टैक्स शामिल है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में बीएचईएल का मुनाफा 77.7 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 1.5 फीसदी घटकर 5732 करोड़ रुपए रही है, जो वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में 5821 करोड़ रुपए रही थी। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बीएचईएल का एबिटडा घाटा 88.3 करोड़ रुपए रहा है, वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में 71 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर पहली तिमाही में बीएचईएल की अन्य आय 557.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 889.7 करोड़ रुपए रही है। पहली तिमाही में ऑर्डर बुक 1.01 लाख करोड़ रुपए रहा है।
बीएचईएल का मुनाफा 3.9 फीसदी बढ़ा, आय घटी
