नई दिल्ली,समाचार चैनलों की खबर के मुताबिक भारतीय सेना ने डोकलाम के पास स्थित गांव से लोगों को हटने के आदेश दिए गए हैं। डोकलाम मुद्दे पर भारत और चीन के बीच डेढ़ महीने से जारी गतिरोध थमता नहीं दिख रहा है। भारतीय सेना ने नाथांग गांव के करीब 100 लोगों को जल्द से जल्द घर छोड़ने के लिए कहा है। नाथांग गांव डोकलाम से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है कि गांव के लोगों को हटने का ये आदेश भारतीय सेना ने क्यों दिया है? क्या इसकी वजह 33 कॉर्प के हजारों जवान सुकना से डोकलाम की ओर बढ़ रहे हैं, उन्हें ठहराने के लिए गांव के लोगों को हटाने की कोशिश की गई है, या फिर भारत और चीन के बीच किसी मुठभेड़ की स्थिति में नागरिकों को हताहत होने से बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है।
डोकलाम से 35 किमी दूर है नाथांग गांव डोकलाम से 35 किमी. दूर स्थित नाथांग एक छोटा सा गांव है, जहां करीब 100 ग्रामीण रहते हैं। भारत और चीन के बीच डोकलाम पर बढ़ी तकरार कुछ वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के मुताबिक सेना की ये गतिविधि वार्षिक अभ्यास का हिस्सा है। ये आमतौर पर सितंबर में होता था लेकिन इस बार इसे जल्दी किया जा रहा है।
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें आई हैं जिसमें भूटान के डोकाला पोस्ट के पास डोकलाम में चीन की सेना तकरीबन एक किलोमीटर तक अपना डेरा डाल दिया है, यहां तकरीबन 80 चीनी सेना के टेंट लग चुके हैं और चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन ऑर्मी यहां अपना डेरा जमा चुकी है। बताया जा रहा है कि करीब 800 चीनी सैनिक डोकलाम की सीमा पर पहुंच चुके हैं।