ग्वालियर से तीन आतंकियों को पकड़ा पंजाब एटीएस ने

ग्वालियर,पंजाब क्राइम ब्रांच और एमपी एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्कवॉड) ने बुधवार देर रात आतंकी संगठन खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स (केएलएफ) फोर्स के तीन आतंकियों को ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस आतंकियों की तलाश थी। यह लोग आतंकी संघठन को हथियारों की खेफ भेज रहे थे। ये तीनों खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के लिए जासूसी करते थे। काफी प्रयास के बाद ग्वालियर जिले के डबरा और चीनौर थाना इलाके से ग्वालियर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई। पंजाब पुलिस ने ग्वालियर एटीएस की मदद से आतंकियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आतंकियों में बलकार सिंह, बलविंदर सिंह और सत्येंद्र ऊर्फ छोटू रावत शामिल,बलकार सिंह चीनोर थाना के ररूआ गांव से गिरफ्तार, बलविंदर डबरा थाना के ग्राम सालवई से गिरफ्तार, सतेंद्र उर्फ छोटू रावत डबरा थाटीपुर से गिरफ्तार।
पकड़े गए अपराधी के.एल.एफ. से जुड़े आतंकियों को हथियारों की सप्लाई करते थे, जिसके लिए पंजाब पुलिस को उनकी बहुत दिनों से तलाश थी। जिसे उचित समय पर योजनाबद्ध तारीके से पकड़ा गया और आतंकियो को लेकर पंजाब पुलिस रवाना हो गई है। तीनों पर थाना रामदास (अमृतसर पंजाब) में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का मुकदमा भी दर्ज है। कुछ दिन पहले उसे पता चला कि तीनों ग्वालियर में सुरक्षित ठिकानों पर दुबके हैं तो एमपी एटीएस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में आतंकियों के तीनों मददगारों को तलाशा जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *