बाबा रामदेव फिल्म में आएंगे नजर

नई दिल्ली, योग गुरु बाबा रामदेव फिल्मी दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। जी हां आगामी फिल्म ‘ये है इंडिया’ के प्रचार के लिए बाबा रामदेव मैदान में उतर आए हैं। वह इस फिल्म के गीत ‘सइयां सइयां’ में दिखेंगे। लोम हर्ष द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में गेवी चाहल और डियाना उप्पल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। लोम हर्ष द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 साल के एक एनआरआई पर आधारित है जो भारत को पिछड़ा हुआ देश मानता है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है उसे अपनी गलती का एहसास होता है। डांस बेस्ड रिऐलिटी शो में गेस्ट के रूप में योग गुरु बाबा रामदेव नजर आ चुके हैं। अब वह एक अन्य रिऐलिटी शो में सोनाक्षी सिन्हा के साथ जज की कुर्सी संभालते भी नजर आएंगे। रामदेव ने एक बयान में कहा, ‘एक ऐसा देश जहां करोड़ों की आबादी है, एक ऐसा देश जहां वेदों की खोज हुई, उस देश के बारे में दुनिया भर के कुछ लोगों की गलत धारणा है। भारत सपेरों का देश नहीं रहा, अब यह उन्नत है। ‘उन्होंने कहा, ‘भारत में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है। फिल्म ‘ये है इंडिया’ में भारत की बदली हुई तस्वीर दिखाई गई है। मैंने बहुत सोचने के बाद फिल्म का मजबूती से समर्थन करने का निर्णय लिया और मुझे उम्मीद है कि देश का हर नागरिक इस फिल्म को समर्थन देगा।’हर्ष ने कहा, ‘मैं बाबाजी का आभारी हूं, जिन्होंने फिल्म को अपना पूरा समर्थन दिया। हमारी फिल्म के लिए इससे बेहतर समर्थक नहीं हो सकता था।’ यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *