नई दिल्ली,वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सरकार पनामा पेपर्स मामले की जाँच करा रही है। उन्होंने राज्यसभा में एक सवाल के उत्तर में कहा कि पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान की तरह बिना उचित जांच के किसी को सजा नहीं दी जाएगी।
जेटली ने कहा, ‘विदेशी अकाउंट के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए मौजूदा सरकार ने काफी कार्रवाई की है। इससे पहले कभी किसी ने ऐसा नहीं किया है।’ जेटली ने बैंकिंग रेग्युलेशन (संशोधन) बिल पर बहस पर पनामा पेपर लीक का जिक्र करते हुए कहा, ‘सभी अकाउंट की जांच हो रही है।’ वित्त मंत्री ने कहा, ‘हमारे पास कानून है। हमारे पास पड़ोसी देश जैसा सिस्टम नहीं है, जहां पहले किसी को पद हटाया जाता है और फिर ट्रायल होता है।’ जेटली का यह बयान पनामा पेपर मामले में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के पद छोड़ने से जोड़कर देखा जा रहा है। पनामा पेपर मामले में नवाज को पिछले महीने पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पीएम पद के अयोग्य घोषित कर दिया था। इसके बाद नवाज ने इस्तीफा दे दिया था। नवाज के पनामा पेपर लीक मामले में इस्तीफे के बाद भारत में भी पनामा पेपर मामले में कार्रवाई की मांग की जाने लगी है। जेटली ने अपने जवाब में कहा कि टैक्स अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और जहां कागजात मिल गए हैं वहां अभियोग की प्रक्रिया शुरू की गई है।