नई दिल्ली,ऑलराउंडर इरफान पठान का क्रिकेट करियर समय से पहले ही कैसे समाप्त हो गया। इसका खुलासा एक थीसिस में हुआ है। पूर्व महिला क्रिकेटर तनवीर शेख ने हाल ही में पठान के क्रिकेट करियर पर शोध पूरा किया है। तनवीर ने 202 पेज की अपनी थीसिस में बताया है कि आखिर कैसे अचानक ही पठान का करियर तेजी से ढलान पर आ गया।
तनवीर की इस थीसिस का विमोचन स्वयं इरफान पठान ने किया है। थीसिस के मुताबिक क्रिकेट खेलने के दौरान इरफान कई बार घायल हुए। इस दौरान जो भी उन्हें सलाह देता, वह उसी को मानते रहे। सबकी सलाह मानना ही उनके लिए घातक साबित हुआ, यहीं से उनके करियर का पतन शुरु हुआ। स्वयं इरफान भी इस बात से सहमत हैं। इरफान का भी मानना है कि 2012 में वह अच्छा खेल रहे थे। उसी दौरान वह दुर्भाग्य से चोटिल हो गये। चोटिल होने के बाद वह 10 दिनों में से 9 दिन मैदान पर उतरे इससे हालात और खराब हुए। इरफान ने कहा, ‘राखी पर मेरे लिए इससे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता। तनवीर आपा ने तो मुझ पर पीएचडी कर दी।’
तनवीर इरफान के पूर्व कोच मेहंदी शेख कि बेटी हैं। उन्होंने ‘अ केस स्टडी ऑन इंटरनेशनल क्रिकेटर इरफान पठान’ विषय पर शोध किया। जिसमें उनके गाइड अहमदाबाद के एचएल कॉलेज ऑफ कॉमर्स के फिजिकल एजुकेशन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एनजे चनियारा रहे। तनवीर ने बताया,’ मैंने अपनी पीएचडी की थीसिस के लिए इरफान की क्रिकेटिंग लाइफ का विषय चुना। इसके लिए मुझे 5 साल लगे। मैंने इरफान के टीम के साथी, कोच, उनके अंपायर, परिवार के सदस्यों और दोस्तों से बात की है। उन सभी ने उनकी प्रशंसा की।’ तनवीर ने कहा कि इस शोध को पूरा करने के लिए उन्होंने लगभग 200 लोगों को एक प्रश्नावली भेजी, जिसमें से 180 ने जवाब दिये। उसी आधार पर उन्होंने निष्कर्ष् निकाले।