वाशिंगटन, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने क्यूबा में अमेरिकी अधिकारियों को शारीरिक नुकसान पहुंचने की अनेक अनपेक्षित घटनाओं के बाद वाशिंगटन स्थित क्यूबाई दूतावास से दो राजनयिकों को देश से चले जाने को कहा है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में क्यूबा में अनेक अमेरिकी अधिकारियों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की घटनाएं हुईं। इनमें से एक अधिकारी की सुनने की क्षमता पर गंभीर असर पड़ा है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीथर नौएर्ट ने बताया कि क्यूबा में अमेरिकी नागरिकों को चोट पहुंचाए जाने की घटनाओं के बाद क्यूबा के दो राजनयिकों को 23 मई को देश छोड़ कर चले जाने को कहा गया था। नौएर्ट ने बताया कि ऐसी घटना सबसे पहले 2016 के अंत में सामने आई थी। इसके बाद भी चोट पहुंचाने की घटनाएं जारी रहीं। उन्होंने चोट की प्रकृति के बारे विस्तार से बताने से इनकार करते हुए कहा कि इन चोटों से जान जाने का खतरा नहीं था।