नई दिल्ली, रिलायंस जियो के बाद टेलीकॉम बाजार में घमासान और तेज हो गया है। टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने इस कड़ी में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए अब 7 रुपये वाला सुपरअवर एक घंटे वालाप्लान पेश किया है। विदित हो कि इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2017 में एक घंटे वाला प्लान पेश किया था जो आगामी 1 दिसंबर 2017 तक के लिए वैध है। इसके अलावा वोडाफोन ने इससे पहले 16 और 21 रुपये के एक घंटे वाले प्लान पेश किए थे। अब इस कड़ी में सबसे ताजा प्लान 7 रुपये का है।
इस प्लान में कंपनी 7 रुपये प्रति घंटे के प्लान में वोडाफोन यूजर्स को अनलिमिटेड 4जी डाटा के अलावा अपने ही नेटवर्क यानी वोडाफोन से वोडाफोन के लिए मुफ्त में असीमित कॉलिंग का मौका दे रही है। इस घंटे के दौरान जैसे ही यह पैक एक्टिव होगा, यूजर के नंबर पर चल रहे सभी पैक निष्क्रिय हो जाएंगे और केवल इस पैक के ही फायदे मिलेंगे। इसके अलावा 2जी यूजर्स के लिए कंपनी ने 5 रुपये में भी यही प्लान पेश किया है। इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले माई वोडोफोन एप्प खोलना होगा। इसमें यूजर्स को सुपरअबर का विकल्प दिखाई देगा। इसके अलावा अगर यूजर्स के अकाउंट में पैसे पड़े हुए हैं तो वे प्लस444हैज डायल करके भी यह पैक चालू करवा सकते हैं।