अहमदाबाद, रिलायन्स फाउंडेशन की चेयरमेन नीता अंबाणी ने आज उत्तरी गुजरात के बाढ़ प्रभावित बनासकांठा और पाटण जिले की पीड़ित लोगो से मुलाकात उन्हें हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. कल्याण कार्यों के लिए जानी जाती नीता अंबाणी के आने से पीड़ित लोगों की की मुश्किलें कम हो गईं.
उत्तरी गुजरात के बनासकांठा और पाटण जिले में भारी बारिश और बाढ़ से जान माल का काफी नुकसान हुआ है. प्रभावित लोगों के बीच पहुंची नीता अंबाणी ने जीवनजरूरी वस्तुएं और साधन सामग्री का वितरण किया. साथ ही बाढ़ प्रभावित चार गांवों को गोद लेने का भी ऐलान किया. ताकि इन चार गांवों में राहत और पुनर्वास का कार्य शुरू किया जा सके. रिलायंस के कर्मचारियों की ओर से बनासकांठा में 9 हजार से ज्यादा फूड पैकेट, 500 जितने कंबल और 5000 जितनी रसोई सामग्री किट का वितरण किया गया. साथ ही कपड़े और घास चारे का भी वितरण किया गया. इसी के साथ रिलायंस फाउंडेशन ने हेल्पलाइन शुरू कर दूर दराज के गांवों में हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया है. यह पहली बार नहीं है कि नीता अंबाणी और उनके फाउंडेशन द्वारा गुजरात के गांवों में मदद पहुंचाई गई हो, इससे पहले भी भूकंप के दौरान रिलायंस फाउंडेशन की ओर से पीड़ितों को सहायता दी गई थी.