झालावाड़, जिले के अकलेरा में मंगलवार को परवन नदी में एक नाव पलट जाने से उसमें सवार एक दर्जन से अधिक लोग पानी में बह गए थे। इनमें से 10 लोगों को निकाल लिया गया है, जबकि बचाव दल को एक व्यक्ति का शव मिला है। वहीं चार लोगों की तलाश बुधवार को भी जारी रही। रेस्क्यू टीम लगातार तलाश कर रही है, लेकिन इस हादसे में लापता चारों लोगों का दोपहर एक बजे तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता लोगों की पहचान देवेन्द्र, जयप्रकाश, धर्मेन्द्र और लक्ष्मी के रूप में हुई है।
अकलेरा के पास की इस घटना की सूचना के बाद से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बचाव दल को एक शव मिला है, जबकि 10 की जान बचा ली गई। लापता 4 लोगों की तलाश के लिए अब भी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन नदी के उफान पर होने से अभी तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लगा है। हादसे के बाद झालावाड़ से पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके मौजूद हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है।