नई दिल्ली,राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। एयरपोर्ट पर दो विमानों के पंख आपस में टकरा गए। इथोपियन एयरलाइंस और एयर इंडिया के विमानों के पंख टकराए। डीजीसीए ने जांच के आदेश दे दिए हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबित इस घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना में इथोपियन एयरलाइंस और एयर इंडिया के विमानों के पंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।