मुंबई, हाल ही में मुंबई पुलिस के ऐंटि नार्कोटिक सेल का पदभार संभालने वाले `बिहार के सिंघम’ कहे जाने वाले आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे टि्वटर ट्रोल्स के निशाने पर आने के बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर दत्तात्रेय को कुछ फर्जी ट्विटर हैंडल्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए चिट्ठी लिखी है. दरअसल शिवदीप लांडे के नाम से कुछ ट्विटर अकाउंट खोले गए हैं, जिनसे केजरीवाल, राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव जैसे नेताओं को गालियां दी जा रही हैं. उधर मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने इन फर्जी अकाउंट्स को ब्लॉक करने का काम शुरू कर दिया है. बता दें कि आम लोगों के लिए मौजूद रहने हेतु लांडे ने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट्स खोले थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उनके नाम से फर्जी अकाउंट्स खुल गए. लांडे के नाम से चलाए जा रहे फर्जी अकाउंट्स पाकिस्तान की ऐटमी ताकत से लेकर इस बात तक पर चर्चा करते हैं कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल पुलिस को ठीक से काम नहीं करने देते. इस संदर्भ में लांडे का कहना है कि, ‘मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं और जल्द इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाऊंगा.’ शिवदीप लांडे ने खुद एक ट्वीट कर फर्जी अकाउंट चलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.