पुलवामा,जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना ने तीन आतंकियों को मारा गया है और सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। ये तीनों जाकिर मूसा ग्रुप के आतंकी बताए जा रहे हैं। दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की उम्मीद है। सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में आठ आतंकियों को मार गिराया है।
माछिल सेक्टर में अंजाम दिए गए ऑपरेशन के बारे में सेना ने बुधवार को जानकारी दी। सेना ने कहा कि घनी झाडिय़ों का फायदा उठाकर माछिल सेक्टर में पांच आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया और पांचों को मार गिराया। सोमवार को चलाए गए इस ऑपरेशन में मृत आतंकियों के पास से पाकिस्तान और चीन के हथियार बरामद किए गए हैं।