पटना, महागठबंधन से अलग होने और भाजपा के साथ दोबारा से मिलकर बिहार में नयी सरकार के गठन के फैसले के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहे है. इसके जवाब में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में लालू यादव पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद का नाम लिये बगैर अपरोक्ष रूप से हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने आज लालच भारत छोड़ो का नया नारा दिया.
बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का नाम लिए बिना तंज कसा और कहा कि गांधी जी ने कहा था, अंग्रेजों भारत छोड़ो, लेकिन अाज लालच भारत छोड़ो नया नारा है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जैसे महात्मा गांधी ने 9 अगस्त को कहा था कि अंग्रेजों भारत छोड़ो वैसे ही मेरे साथ और आपलोग भी कहिये ‘लालच भारत छोड़ो’. इसका कारण यह है कि पृथ्वी हमारी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है, लेकिन लालच को पूरा करने में सक्षम नहीं है. लालच में पड़ कर इसका दोहन करना खतरनाक है. वहीं लालची प्रवृत्ति समाज से दूर होगी तो यहां खुशहाली, प्रेम और भाईचारा का विकास होगा.