नई दिल्ली,आईपीएल के मीडिया अधिकारों को लेकर बीसीसीआई ई-नीलामी के पक्ष में नहीं है। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों का मानना है कि इससे राजस्व में कमी आ सकती है। ऐसे में बोर्ड इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर सकता है। बीसीसीआई पारपंरिक मुहर बंद निविदा प्रक्रिया को ही बरकरार रखना चाहता है जिससे बोर्ड को फायदा होता है हालांकि विभिन्न पक्षों की ओर से मीडिया अधिकारों के लिये ई-नीलामी की मांग की जा रही है। आईपीएल मीडिया अधिकार दस्तावेज को खरीदने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है और अधिकार हासिल करने वाले की घोषणा 28 अगस्त को की जा सकती है।
बीसीसीआई को डर है कि ई-नीलामी में मुंहरबंद प्रक्रिया से जुड़ी गोपनीयता समाप्त हो जाएगी। ई-नीलामी में बोली राशि का खुलासा होने से बोली लगाने वाला एक अनुमान लगा लेगा कि अधिकार हासिल करने के लिये कितनी राशि सही रहेगी। इससे मोटी बोली लगने की संभावना भी समाप्त हो जाएगी। उच्चतम न्यायालय ने अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिये बीसीसीआई को पहले ही 2 सप्ताह का समय दिया है। वहीं माना जा रहा है कि सभी कंपनियां ई निलामी के पक्ष में रहेंगी।