18 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार और राज्यपालों की नियुक्ति की अटकलें

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने की अटकलें राजधानी दिल्ली में लगाई जा रही हैं। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव हो जाने के बाद प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार और चार राज्यों के लिए नए राज्यपालों की नियुक्ति के संबंध में 18 अगस्त के पूर्व फैसला ले सकते हैं।
राजधानी दिल्ली में जो चर्चाएं चल रही हैं कि उसके अनुसार 18 अगस्त को केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है। केंद्रीय मंत्रिपरिषद के कई विभाग प्रभार के रूप में अन्य मंत्रियों को सौंपे गये हैं| संसद का मानसून सत्र समाप्त होने और 15 अगस्त का कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्यपालों की नियुक्ति के संबंध में निर्णय लेंगे उल्लेखनीय है कि चार राज्यों में अतिरिक्त प्रभार वाले राज्यपाल कामकाज देख रहे हैं। जिन राज्यों में पूर्णकालिक राज्यपाल की नियुक्तियां होना है। उनमें बिहार, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य शामिल है।
बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी बिहार का कामकाज देख रहे हैं। वही गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव को तमिलनाडु और आंध्र के राज्यपाल, ईएस लक्ष्मी नरसिंहमन को तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 4 राज्यों के लिए नए राज्यपाल की नियुक्ति भी 18 तारीख के पूर्व होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *