नई दिल्ली,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली पाकिस्तानी बहन राखी बांधने खासतौर से दिल्ली पहुंची। वहीं 103 साल की विधवा शरबती देवी ने भी उनकी कलाई पर राखी बांधी, जिनका भाई 50 साल पहले खो चुका है। कमर का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। लेकिन, वह भारत में ही रहती हैं। उनका कहना है कि वह मोदी को तब से राखी बांध रही हैं, जब वे आरएसएस के कार्यकर्ता थे। कमर ने कहा कि उनके भाई मोदी शुरू से ही मेहनती और दूरदर्शी हैं, यही वजह है कि वे प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने खुद फोन कर रक्षाबंधन की याद दिलाई। मैं उनको पिछले 36 वर्षों से राखी बांध रही हूं।
एक नजर में
– मप्र के सीएम शिवराज को भी बांधी गई राखी
– प्रधानमंत्री को कई स्कूल की मासूम बच्चियों ने भी बांधी राखी
– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी बहनों ने बांधी राखियां
-इंदौर में खजराना गणेश को बांधी 44 इंच बड़ी समुद्र मंथन की राखी
-भस्मारती में महाकाल को बंधी राखी, सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया
-भगवान महाकालेश्वर की श्रावण मास में अंतिम और पांचवीं सवारी सोमवार शाम 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर से निकाली गई।