ठाणे, मुंबई से सटे ठाणे जिले के कौसा इलाके में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्राप्त खबर के मुताबिक कौसा इलाके में स्थित एक गैरेज से सोमवार सुबह पुलिस ने 9 डिटोनेटर, 10 किलो अमोनियम नाइट्रेट एवं क्रूड बम तैयार करने में काम आने वाला घातक पदार्थ बरामद किया है. बताया गया है कि ठाणे पुलिस, आरपीएफ एवं एटीएस की संयुक्त संयुक्त कार्रवाई में यह घातक विस्फोटक बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में इस्माइल शेख. अब्दुल शेख तथा महेंद्र नाईक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बहरहाल विस्फोटक बरामद होने से पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक लाने का मकसद क्या है?