मुंबई,शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर और इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ को प्रदर्शित कर दिया गया। इस फिल्म के गाने पहले ही धूम मचा चुके हैं। इम्तियाज की प्रेम कथा में ‘रोमांस के बादशाह’ को देखने के लिए दर्शक काफी दिनों से बेकरार हैं। आज प्रदर्शित हुई इस फिल्म के लिए शाहरुख, अनुष्का और निर्देशक इम्तियाज को काफी दुआएं मिल चुकी हैं, लेकिन एक तारीफ और दुआ ऐसी है, जिसे पाकर शाहरुख खान भी काफी खुश हैं।
किंग खान की इस फिल्म के लिए ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ अमिर खान ने भी तारीफ की है। आमिर खान ने शाहरुख खान को उनकी इस फिल्म के लिए बधाई देते हुए इस फिल्म को बेहतरीन बताया है। शाहरुख ने भी आमिर का शुक्रिया करते हुए उनकी आने वाली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के लिए बधाई दी। शाहरुख ने आमिर को अपनी फिल्म देखने का न्यौता भी दिया। आमिर खान ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘ शाहरुख, अनुष्का, इम्तियाज आपको कल रिलीज होने वाली फिल्म के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि यह फिल्म कमाल का प्रदर्शन करेगी। मेरी तरफ से प्यार।.शाहरुख ने भी आमिर को शुक्रिया करने में देरी नहीं की।
उन्होंने लिखा, ‘यह बहुत ज्यादा है यार, और मैं पहले ही कह चुका हूं कि ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर काफी मजेदार है। मुझे बताओ तुम कब ‘जब हैरी मेट सेजल’ देख सकते हो।’ बॉलीवुड के दूसरे सितारों ने भी शाहरुख को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी है। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ को उन्होंने ही लिखा है। यह पहली बार है जब इम्तियाज, अनुष्का और शाहरुख की जोड़ी को लेकर आ रहे हैं। इससे पहले इम्तियाज की प्रेम पर आधारित अनेक फिल्में सुपरहिट रही हैं। फिल्म में अनुष्का एक गुजराती लड़की, जबकि शाहरुख एक पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं।
प्रदर्शित हुई ‘जब हैरी मेट सेजल’, आमिर ने कहा बेहतरीन
![](https://www.pragamiark.com/park/wp-content/uploads/2017/06/anushka-and-shahrukh-copy.jpg)