सबाईमाधोपुर/जयपुर, इंसान की एक गलती कभी-कभी उसके लिए बहुत भरी साबित होती हैं कुछ इसतरह की गलती राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ मुसाफिरों ने कर दी। जिसके बाद हुए हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। हुआ यू कि सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन से यात्री उतरे थे। वे गलत साइड पर उतरे और तभी वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे चार लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जयपुर-बयाना ट्रेन आकर रुकी। वहीं प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहले एक ट्रेन खड़ी थी। दानों प्लेटफार्म के बीच एक फास्ट ट्रैक है। इस फास्ट ट्रैक से वे गाड़ियां निकाली जाती हैं जो इस स्टेशन पर रुकती नहीं हैं। राखी के त्यौहार के कारण ट्रेनों में बड़ी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं। इस कारण ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी थी। यात्री भीड़ होने के कारण गलत साइड पर उतर गए। तभी फास्ट ट्रैक से गरबा एक्सप्रेस गुजरी। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और जो यात्री गलत साइड पर उतरे वे गरबा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इससे वहां चीख पुकार मच गई। मदद को पुलिस व रेलवे अधिकारी पहुंचे। चार शवों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान एक पैसेंजर की मौत हो गई।