भोपाल, शाहजहांबाद पुलिस ने ऐसे अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह को दबोचा है, जो दूसरे शहरों में रहने वाले अपने साथियों के पास जाते और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। अफसरों ने बताया कि आगामी त्योहारों एवं 15 अगस्त सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 05.08.17 को रात्रि 11/00 बजे 108 कार्यालय के पास ईदगाह हिल्स पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रहे थे। वाहन चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो बिना नंबर की आती हुई दिखाई दी, जिसके चालक को रुकने का इशारा करने पर नहीं रुका। बल्कि कट मारते हुए स्पीड बढ़ाकर भागने लगा। तब उसका पीछा किया गया एवं वायरलेस मैसेज कर एफआरवी की सहायता से घेराबंदी कर संजय तरुण पुस्कर तिराहा के पास बोलेरो वाहन को पकड़ा गया। बोलेरो में चार लोग बैठे हुए थे। नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम विनोद पिता भैयालाल ध्रुर्वे नि. हबीबगंज रेले कालोनी भोपाल, रोहित दुबे पिता नरेश दुबे नि. ग्राम कारीबाह थाना पनागर जिला जबलपुर, राजेश चौबे पिता स्व. सालिक राम चौबे नि. ग्राम पालिया पिपरिया थाना बनखेड़ी जिला होशंगाबाद, मनोज चौधरी पिता मनोहर लाल चौधरी नि. ग्राम हीरापुर थाना चोपना जिला बैतूल बताया। युवकों से बिना नंबर के वाहन के दस्तावेज पूछने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। तस्दीक करने पर उक्त वाहन जिला सागर का होना पाया गया। आरोपी विनोद से सख्ती से पूछताछ करने पर थाना जिला सागर के पदमानगर थाना क्षेत्र से अपने एक साथी के साथ चोरी करना बताया। बरामद वाहन बोलेरो को जब्त किया गया।
आरोपी गणों को गिरफ्तार कर न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
पूछताछ पर आरोपी पिता भैयालाल से एक सफेद रंग की बोलेरो जीप जब्त की गई। जो उसने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना बताया है। आरोपी रोहित दुबे से 04 मो. सा. जो जिला भोपाल के अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। आरोपी राजेश चौबे से 02 मोटर साइकिल एक्टीवा व टीवीएस आरोपी मनोज चौधरी से 03 मोटर साइकिल जब्त की गई है। आरोपी गणों के कब्जे से चार पहिया वाहन 02 व दो पहिया वाहन 09 कुल 11 वाहन जिनकी कुल कीमत करीबन 12 लाख रुपये होगी, जब्त किये गये हैं। आरोपी विनोद पूर्व में थाना बाग सेवनिया में नकबजनी व थाना हबीबगंज में बलात्कार के अपराध में गिरफ्तार हुआ है।
आरोपी रोहित दुबे पूर्व में थाना नरसिहंपुर में लूट, मोबाइल चोरी, आदि में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी राजेश चौबे पूर्व में थाना पिपरिया, थाना नरसिहंपुर, थाना महल थाना गोहलपुर मे लूट,हत्या डकैती की तैयारी आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हुआ है। व आरोपी मनोज चौधरी थाना चौपना बैतूल, थाना पाथाखेड़ा, थाना घोंडाडोंगरी थाना गोविंदपुरा भोपाल व क्राइम ब्रांच भोपाल में वाहन चोरी, नकबजनी के मामलों में पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है।