कोलंबो,क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ चल रही श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जडेजा सबसे तेजी से 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज बन गये हैं। इसी के साथ जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया है। कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने लंच के पहले दो विकेट लेकर जानसन का रिकार्ड तोड़ा हालांकि सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले ओवरऑल गेंदबाजों में इंग्लैंड के सिडनी बर्न्स का नाम शीर्ष पर है। उन्होंने केवल 24 टेस्ट खेलकर ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर की बात करें तो ये रिकॉर्ड वीनू मांकड़ के नाम था। उन्होंने 40 टेस्ट खेलकर ये उपलब्धि हासिल की थी जबकि बिशन सिंह बेदी ने 41 टेस्ट खेलकर ये आंकड़ा हासिल किया था।
जडेजा ने बनाया नया रिकार्ड
