हाथरस/सासनी, वता दें कि इस समय अन्य प्रदेशो के साथ साथ हाथरस मे भी चोटी कटवा का आतंक है जिसके कारण ग्रामीण इलाको मे लोग दहशत के साये मे जीने को मजवूर है व् टोना टोटका का सहारा ले रहे हे| जनपद मे भी चोटी कटवा के आतंक की करीव 3 घटनाए सामने आ चुकी है | जिससे ग्रामीण सतर्कता बरत रहे हे | आज थाना सासनी क्षेत्र के गाँव वीरनगर के गाँव मे भीख माँग रहे साधू को ग्रामीणो ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया वही ग्रामीणो का आरोप है कि साधू गाँव मे भीख माँग रहा था तभी एक महिला के घर भीख माँगने पहुँचा तो महिला ने भीख देने से मना कर दिया तो साधू नाराज होकर गालीयाँ देने लगा वही जव महिला घर के अन्दर जाने लगी तो साधू ने पीछे से महिला की चोटी काट ली और चला गया वही ग्रामीणो का कहना है कि उक्त साधू को गाँव के वाहर पेड पर लटका हुआ देखा गया था और वह घर घर जाकर 10- 10 लीटर पानी पी रहा है तभी ग्रामीणो का शक हुआ तो डायल 100 पर सूचना कर गाँव मे पुलिस वुला ली व साधू को पुलिस के हवाले कर दिया वही पुलिस ने जव साधू की तलाशी ली तो साधू के पास से महिला के कटे हुए वाल वरामद हुए है फिलहाल पुलिस साधू को थाने लेकर आ गयी है जहाँ साधू से पूछताछ चल रही है।
हाथरस में पकडा गया चोटी कटवा साधू, ग्रामीणो ने किया पुलिस के हवाले
