राजकोट, शहर के नाना मवा रोड स्थित भीमनगर में एक दलित महिला ने आज सुबह निद्राधीन सास-ससुर और अपनी पुत्रियों पर केरोसिन छिड़का और उन्हें आग के हवाले करने के बाद अग्निस्नान कर लिया. परिवार के अन्य सदस्य समेत पड़ौसियों ने आग में झुलसे पांचों को अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला और उसकी 9 साल की पुत्री की मौत हो गई.
सूत्रों के मुताबिक राजकोट के भीमनगर 8 में रहनेवाली 30 वर्षीय भावना राजेश परमार नामक महिला ने आज सुबह करीब छह बजे निद्राधीन अपने 60 वर्षीय ससुर मेरूभाई राणाभाई परमार, 55 वर्षीय सास नंदुबेन परमार, 11 वर्षीय पुत्री ज्योति परमार और 9 वर्षीय पुत्री निकिता पर केरोसिन छिड़का तथा चारों को आग के हवाले कर दिया. बाद में भावना ने भी अग्निस्नान कर लिया. आग की लपटों के घिरे पांच लोगों की चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य समेत आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और आग बुझाकर सभी अस्पताल पहुंचाया| जहां सबसे पहले भावना परमार और बाद में उसकी 9 साल की पुत्री निकिता की मौत हो गई. अस्पताल पहुंची पुलिस को नंदुबेन परमार ने बताया कि उसकी बहू पिछले चार साल से मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज भी चल रहा है. मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से भावना जरा जरा सी बात पर भड़क जाती और अपनी भड़ास निकालने लगती थी. इसी बीमारी से परेशान होकर भावना आज पहले अपने शरीर पर केरोसिन छिड़का बाद में हम चारों पर केरोसिन छिड़कने के बाद आग लगा दी. जिसके बाद भावना ने खुद को भी आग के हवाले कर दिया.